जो करते है इश्क़ मोहब्बत
रब उनका इंसाफ करेगा
लेकिन जो है दिल के दुश्मन
वक़्त न उनको माफ़ करेगा
लाख कर ले सितम ए ज़माने
लाख कर ले सितम ए ज़माने
साथ हम न कभी छोड़ेंगे
साथ हम न कभी छोड़ेंगे
इश्क़ रहा है इश्क़ रहेगा
इश्क़ से नाता न तोड़ेंगे
लाख कर ले सितम ए ज़माने
लाख कर ले सितम ए ज़माने
इश्क़ से बडके कोई न दूजा
इश्क़ से बडके कोई न दूजा
कह गए लोग सयाने
फिर भी इसकी ताकत को
दुनिया वाले न पहचाने
टकराएँगे बैरी जग से
दिल से दिल को जोडेंगे
लाख कर ले सितम ए ज़माने
लाख कर ले सितम ए ज़माने
आ आ आ आ आ आ आ
हम वो आशिक़ नहीं की जो
दीवारो में चुन जाते है
हम वो आशिक़ नहीं की जो
दीवारो में चुन जाते है
या ख़ामोशी से दरिया की
लहरों में बह जाते है
हम तो बंदन ये पहरे ये रस्में
इन जंजीरों को तोड़ेंगे
लाख कर ले सितम ए ज़माने
लाख कर ले सितम ए ज़माने
साथ हम न कभी छोड़ेंगे
इश्क़ रहा है इश्क़ रहेगा
इश्क़ से नाता न तोड़ेंगे
इश्क़ रहा है इश्क़ रहेगा
इश्क़ रहा है इश्क़ रहेगा
इश्क़ से नाता न तोड़ेंगे
इश्क़ से नाता न तोड़ेंगे
इश्क़ से नाता न तोड़ेंगे