[ Featuring Alka Yagnik ]
हे हे हो हो हम्म हम्म हे हे हे हे
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊं
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊं
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
बिन तुम्हारे जानेजाना ज़िन्दगी वीरान थी
बिन तुम्हारे जानेजाना ज़िन्दगी वीरान थी
चाहतो से मेरी धड़कन अब तलक अनजान थी
हे हे हो हो
है मेरी तो यही ख्वाहिश है
इन बाहों में सो जाऊं
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊं
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
अब सही जाए ना मुझसे दूरियाँ तन्हाइयाँ
अब सही जाए ना मुझसे दूरियाँ तन्हाइयाँ
चैन दिल को दे रही हैं
हुस्न की अंगड़ाइयाँ
हम्म हम्म हम्म हम्म आ हां
क्या सनम मेरी हालत है
आओ तुमको समझाऊं
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊं
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
भूल के सारी दुनिया को
इन आँखों में खो जाऊं
तुम मुझे इतना प्यार करो
के मैं पागल हो जाऊं
हा हा मैं पागल हो जाऊं