[ Featuring Alka Yagnik ]
रु रु रु रु, रु रु रु रु, रु रु रु रु, रु रु रु रु
क्या तुम मुझसे प्यार करते हो
क्या तुम मुझपे दिल से मरते हो
हां कसम से कसम से हां कसम से
कसम की कसम कसम से
स्नम हम जनम जनम से तुमपे मरते हैं
क्या तुम मुझसे प्यार करती हो
क्या तुम मुझपे दिल से मरती हो
हां कसम से कसम से हां कसम से
कसम की कसम कसम से
सजन हम जनम जनम से तुमपे मरते हैं
क्या होता है दिल का चुराना
तूने जनम कैसे जाना
तू तो हसीना है बड़ी क़मसिन
कैसे आया आंखे चुराना
कलियों ने खिलना कैसे जाना
मौजो ने मिलना कैसे जाना
सोलह सावन सिखा गए हैं
मुझको भी तो आंख चुराना
मुझको भी तो आंख चुराना
क्या छुप छुप दीदार करते हो
मेरा इंतजार करते हो
हां कसम से कसम से हां कसम से
कसम की कसम कसम से
सनम हम कदम कदम इंतजार करते हैं
हां कसम से कसम से हां कसम से
कसम की कसम कसम से
सजन हम जनम जनम से तुमपे मरते हैं
कब तक हम तुम्हें अच्छे लगेंगे
कब तक आंखे चार करोगे
बोलो कब तक दिल ना भरेगा
कब तक तुम हमें प्यार करोगे
लगती हो तुम इतनी प्यारी
सारी उमर तुम्हें देखा करेंगे
प्यार है जब तक इस दुनिया में
तब तक हम तुम प्यार करेंगे
तब तक हम तुम प्यार करेंगे
हम पे ऐतबार करती हो
क्या तुम ये इकरार करती हो
हां कसम से कसम से हां कसम से
कसम की कसम कसम से
सजन हम कदम कदम ऐतबार करते हैं
हां कसम से कसम से हां कसम से
कसम की कसम कसम से
सनम हम जनम जनम से तुमपे मरते हैं
रु रु रु रु, रु रु रु रु, रु रु रु रु, रु रु रु रु