ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तुझे आना पड़ेगा
तुझे आना पड़ेगा
खिच लाएगी दिल की पुकार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
मेरे गीतों से है तुझको प्यार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
जो तू ना आए तो मैं फिर ना बोलू
ना मैं करूँ तोसे प्यार
जो तू ना आए तो मैं फिर ना बोलू
ना मैं करूँ तोसे प्यार
फिर जो तू आएगी मुझको मनाने
नखरे करूँगा हज़ार
चाहें पैइययान पड़े बार बार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
मेरे गीतों से है तुझको प्यार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
खिच लाएगी दिल की पुकार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
गीतों को सुनकर बोलेगा मनवा
होगा जीया बेक़रार
गीतों को सुनकर बोलेगा मनवा
होगा जीया बेक़रार
नैना जुका के मुखड़ा छुपाके
आएगी तू मेरे द्वार
देख लेना तुम्हरी होगी हार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
मेरे गीतों से है तुझको प्यार
गोरी तुझे आना पड़ेगा
खिच लाएगी दिल की पुकार
गोरी तुझे आना पड़ेगा