[ Featuring Pal ]
ओहो हो हो ओ ओ ओ ओ ओ
तू नहीं तो कुछ नहीं था
ज़िंदगी उदास थी मेरी
गुमशुदा सा था वजूद मेरा
तू मिला गुम्म है अँधेरा
खुशनुमा है हर सवेरा
बन गया है तू नसीब मेरा
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
मैं बेसबर है तेरा असर
तुझको नहीं है कोई भी खबर
मैं इस कदर चाहु तुझे
जैसे तू ही हो मेरी हमसफ़र
चाहा है तुझको जैसे चाहु मैं खुदा
पूजा है तुझको जैसे हो खुदा मिला
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
ज़ेहन में मेरे तू शामो शहर
दीखता है तू मुझे हर पहर
आँखों में तू जागा रहे
सोया नहीं मैं कई रात भर
चाहु मैं तुझको तेरी जो भी हो रज़ा
तू बन गया है मेरे जीने की वजह
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला) (ओ ओ ओ ओ ओ)
तू जो मिला खुदा मिला (तू जो मिला खुदा मिला) (ओ ओ ओ ओ ओ)