[ Featuring Lata Mangeshkar, DJ MHD IND ]
हम्म हम्म हम्म
हाँ यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में
हम्म हम्म
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हाँ यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में
अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
आंटी, आंटी आप कहानी सुनाओगी
ज़रूर सुनाऊँगी इधर आओ
बोलो कोनसी कहानी सुनोगे
Doggy और बन्दर की
अच्छा चलो सुनाऊँगी
अधिकार ये जब से साजन का
हर धड़कन पर माना मैंने
मैं जबसे उनके साथ बँधी
ये भेद तभी जाना मैंने
कितना सुख है बंधन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हाँ यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में
हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
हर पल मेरी इन आँखों में
बस रहते हैं सपने उनके
मन कहता है मैं रंगों की
इक प्यार भरी बदली बनके
बरसूँ उनके आँगन में
रजनीगंधा फूल तुम्हारे
महके यूँ ही जीवन में
हाँ यूँ ही महके प्रीत पिया की
मेरे अनुरागी मन में