तो नहीं तो जिंदगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
तो नहीं तो जिंदगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
दूर तक तन्हाइयों का
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा
तू नहीं तो
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़ारे हादसे
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़ारे हादसे
सबा धुआं हो जाएगा, एक वक्तिया रह जाएगा
तो नहीं जिंदगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
यूं भी होगा, वो मुझे दिल से भूला देगा, मगर
यूं भी होगा, वो मुझे दिल से भुला देगा, मगर
ये भी होगा, खुद उसी में इक खाला रह जाएगा
तो नहीं तो जिंदगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
डायरे इंकार के, इकरार की सरगोशियां
दायरे इंकार के, इकरार की सरगोशियां
ये अगर टूटें कभी तो फासला रह जाएगा
तो नहीं जिंदगी में और क्या रह जाएगा?
तू नहीं तो

