[ Featuring Subhash ]
कैसे छलक गया लाज भरे
कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
मेरे आँचल से, मेरे आँचल से
मेरे आँचल से झाँके बहार
ओ कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
मेरे पग में धरती झूमे
थिरके गोरा अंग
दो दिल धड़के संग तो
बरसा नील गगन से रंग
मेरे पग में, मेरे पग में
धरती झूमे थिरके गोरा बदनअंग
दो दिल धड़के संग तो
बरसा नील गगन से रंग
सुन ले मेरे मीत
धड़कन का ये गीत
सुन ले मेरे मीत
धड़कन का ये गीत
मिले तेरी ही, मिले तेरी ही
मिले तेरी ही बाहों का हार
ओ कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
फूलों के आँगन में तुझसे होती ही पहचान
झूम उठी मेरे होठों पे कलियों की मुस्कान
ओ फूलों के
फूलों के आँगन में तुझसे होती ही पहचान
झूम उठी मेरे होठों पे कलियों की मुस्कान
बनकर मेरी आस तू जब आया पास
बनकर मेरी आस तू जब आया पास
नाचे पलकों में, नाचे पलकों में
नाचे पलकों में सपने हज़ार
ओ कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
मैंने जबसे देखा तेरा उजला उजला रूप
नैना में है सावन मास की हल्की हल्की धूप
ओ मैंने जबसे हाँ
मैंने जबसे देखा तेरा उजला उजला रूप
नैना में है सावन मास की हल्की हल्की धूप
कल थी जिस पे धूल निखरा है वो फूल
कल थी जिस पे धूल निखरा है वो फूल
मिले खुशबू, मिले खुशबू हो
मिले खुशबू मुझे पहली बार
ओ कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
मेरे आँचल से, मेरे आँचल से
मेरे आँचल से झाँके बहार
ओ कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
मेरे आँचल से, मेरे आँचल से
मेरे आँचल से झाँके बहार
ओ कैसे छलक गया लाज भरे
नैनवा से प्यार हो
ओ ओ ओ ओ