[ Featuring Kumar Sanu ]
दो दिलों की दास्ताँमें
दो दिलों की दास्ताँमें इश्क़ तो शुरुआत है
दो दिलों की दास्ताँमें इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँया, है तिलिस्म या जुनूँया
ख़्वाबों की बारात है, है ख़्वाबों की बारात है
दो दिलों की दास्ताँमें इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँया, है तिलिस्म या जुनूँया
ख़्वाबों की बारात है, है ख़्वाबों की बारात है
पत्थरों में हैं छुपी अपनी सी कहानियाँ
अपनी सी कहानियाँ
हो, लम्हा ये जादू-भदू रा सदियों की सौग़ात है
सदियों की सौग़ात है
बेहिचक तूमाँग ले
आ आ बेहिचक तूमाँग ले जो आज तेरे मन रे में है
इस जनम की बात क्या, १००-१०० जनम का साथ है
आप की हर एक अदा में है जहै हाँ-भर का नशा
अजनबी सहरा में जैसेजै से
हो ओ अजनबी सहरा में जैसेजै सेख़ुशियों की बरसात है
हाँ, दो दिलों की दास्ताँमें इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँया, है तिलिस्म या जुनूँया
ख़्वाबों की बारात है, है ख़्वाबों की बारात है
अनकही बातों में ढूँढें ज़िंदगी के फ़ैसले
ज़िंदगी के फ़ैसले
हो, जितना भी हम-तुम मिलें, छोटी लगे मुलाक़ात है
छोटी लगे मुलाक़ात है
हमसफ़र, हमराह, हमदम
आ आ आ हमसफ़र, हमराह, हमदम, हमनवा, हम, हमक़दम
दिन कहो तो दिन कहें, रात कहो तो रात है
नज़र-ए-इनायत हम करेंगेरेंगे, वक़्त आने दीजिए
ढाई अक्षर प्रेम के
ढाई अक्षर प्रेम के, मुख़्तसर सी बात है
दो दिलों की दास्ताँमें इश्क़ तो शुरुआत है
है तिलिस्म या जुनूँया, है तिलिस्म या जुनूँया
ख़्वाबों की बारात है, है ख़्वाबों की बारात है
ख़्वाबों की बारात है